बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन

बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन
Spread the love

पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है। शहीद जवान की पहचान 14 पंजाब रेजीमेंट के रोशन कुमार के रूप में की गई है।

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उलंघन करते हुए भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी का भारतीय सेना की तरफ से भी मुंह तोड़ जवाब दिया जाने लगा। इस बीच शनिवार तड़के पाकिस्तानी गोलीबारी में अग्रीम चौकी पर तैनात रोहन कुमार के पास एक मोर्टार आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही शहीद हो गए।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!