दुनिया भर में अब तक 7.18 लाख मौतें

दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा रविवार को 1.98 करोड़ को पार कर चुका है। इनमें 1 करोड़ 27 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, मृतकों की संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं यहां अब तक 9,98,105 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,62,425 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 30,12,412 हो गया है और मरने वालों की संख्या 1,00,477 है। इसके अलावा संक्रमण के 21,53,010 मामलों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड में बीते 100 दिनों में घरेलू संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। यहां लोग सामान्य जीवन में लौट आए हैं।देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल सिर्फ 23 मरीजों को ही आइसोलेशन में रखा गया है। पिछले तीन महीनों में कोरोना का जो भी मामला सामने आया है वो सभी दूसरी जगहों से यात्रा करके लौटने वाले हैं, सभी यात्रियों को बॉर्डर पर ही क्वारंटीन किया जा रहा है। हालांकि, दुनिया के दूसरे देशों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है।