कोरोना : ठीक मरीजों की संख्या 15 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से 15 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 70 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 54,859 लोग इस वायरस से उबरे हैं, जो एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आ रही है और कुल मामलों का केवल 28.66 फीसदी ही सक्रिय मामले हैं। कोरोना से होने वाली मौत केवल दो फीसदी है और इसमें भी कमी देखी जा रही है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,15,075 पहुंच गई है। इसमें से 15,35,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक भारत में 44,386 लोगों की मौत हुई है।