देश में 70% से ज्यादा हुए स्वस्थ

देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 70.38 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 56,110 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 16,39,599 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही मृत्युदर गिरकर 1.98 फीसदी हो गई है। देश में सक्रिय मामले 6,43,948 हैं जो कुल मामलों का सिर्फ 27.64 फीसदी है।
मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले एक दिन में 60,693 मरीज मिले और कुल आंकड़ा 23,29,638 पर पहुंच गया। 834 मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 46,091 मरीजों की जान जा चुकी है।सोमवार को देश में कुल 53,601 मामले थे। मंगलवार को कुल 60,693 मामले सामने आए। इस हिसाब से 24 घंटे के भीतर अचानक 7092 ज्यादा मरीज मिले लेकिन दोनों दिनों की तुलना में जांच के आंकड़े में सिर्फ 35,519 का अंतर था। इसी तरह सोमवार को कुल 871 मरीजों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार को 834 मरीजों ने दम तोड़ा जो पिछले दिन की तुलना में 37 कम मरीजों की मौत हुई।