कोरोना बाद नौकरियां देगा पर्यटन और लॉजिस्टिक क्षेत्र

कोरोना बाद नौकरियां देगा पर्यटन और लॉजिस्टिक क्षेत्र
Spread the love

कोरोना वायरस महामारी के दौरान ऐसा कोई सेक्टर नहीं है जहां लोगों को अपनी नौकरी से ना हाथ धोना पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर इतना गहरा असर पड़ा कि अब ज्यादातर सेक्टर में छटाई देखने को मिली। लेकिन कोरोना वायरस केे बाद हालात में थोड़ा सुधार आ सकता है।

पर्यटन, हॉस्पिैटैलिटी, निर्माण कार्य, आईटी और टेलीकॉम के बाद लॉजिस्टिक्स एक ऐसा सेक्टर है जहां कोरोना वायरस के बाद ज्यादा रोजगार पैदा होगा। लॉजिस्टिक सेक्टर देश के टॉप पांच रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों में शामिल हो जाएगा। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मूल्यांकन के आधार पर यह बात कही गई है। एनएससीडीसी के मूल्यांकन के मुताबिक इस क्षेत्र में पांच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली नौकरियों में कूरियर डिलिवरी, हाउसकीपिंग अटेंडेंट, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, वेयरहाउस एसोसिएट और मशीन ऑपरेटर शामिल हैं। ये नौकरियां लोगों की मांग के आधार पर सूची में शामिल की गई हैं।

ये मूल्यांकन आत्मनिर्भर कौशल कर्मचारी नियोक्या मैपिंग पोर्टल पर उपलब्ध डाटा को इकट्ठा करके बनाया गया है। इस पोर्टल को जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल के मुताबिक 15 जुलाई से सात अगस्त देश में 64,689 नौकरियां दी गई हैं। ये नौकरियां उन लोगों को मिली है जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से या तो अपनी नौकरी खोई है या जिनके पास नौकरी नहीं थी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!