जेन स्मिथ ने जीती नैसकार ट्रक सीरीज रेस

जेन स्मिथ ने ‘डोवर इंटरनेशनल स्पीडवे’ पर शुक्रवार को नैसकार ट्रक सीरीज रेस को जीत लिया, जो पिछले तीन मुकाबलों में उनका दूसरा खिताब है। स्मिथ इससे पहले मिशिगन में भी तालिका में शीर्ष पर रहे थे। मैट क्राफटॉन और ब्रेट मोफिट ने यहां दर्शकों से खाली स्टेडियम में स्मिथ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन इस 21 साल के ड्राइवर ने बढ़त बनाने के बाद दोनों को आगे नहीं निकलने दिया। टोड गिलिलैंड और बेन रोड्स शीर्ष पांच से जगह बनाने में सफल रहे।