सैंपल जांच के साथ बढ़ रही संक्रमण दर

उत्तराखंड में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) लगातार बढ़ रही है। एक महीने के भीतर संक्रमण दर का ग्राफ एक प्रतिशत तक बढ़ा है। नैनीताल जिले में सबसे अधिक 8.53 प्रतिशत और रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम 1.70 प्रतिशत संक्रमण दर है।प्रदेश में 15 मार्च से लेकर 21 अगस्त तक लगभग 2.72 लाख सैंपलों की जांच की गई है। शुरुआत में जांच के आधार पर संक्रमण की दर कम थी, लेकिन अब जांच बढ़ने के साथ रोजाना कोरोना मरीज भी बढ़ रहे हैं।