‘जेठालाल’ के घर आए ‘गणपति बप्पा’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को दर्शकों का ढेर सारा प्याल मिलता है। इस शो को बच्चे से लेकर बड़े तक पसंद करते हैं। वैसे तो यह सीरियल दयाबेन उर्फ दिशा वकानी और जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की कॉमिक केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका हर एक किरदार अपने आप में खास है। शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर ‘जेठालाल’ अपने घर में गणपति लेकर आए और उनकी पूजा की। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणेश जी की मूर्ति के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह कुर्ते में नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीरों को साझा करते हुए दिलीप ने लिखा- ‘Pranamya Shirsa Devam Gauri Putram Vinayakam, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं! उम्मीद करता हूं सभी इस साल घर पर सुरक्षा के साथ सेलिब्रेशन करेंगे और महामारी भगाने में गणपति बप्पा की मदद करेंगे!’। दिलीप जोशी द्वारा साझा की गईं इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बात करें शो की तो खबर है कि इसमें अंजलि तारक मेहता का किरदार निबाने वालीं नेहा मेहता ने 12 साल बाद इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। वहीं ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ के किरदार को निभाने वाले गुरचरण सिंह भी अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि इन एक्टर्स की तरफ से अभी तक इसका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जुलाई 2008 से शुरू हुआ ये सीरियल टीवी की हिस्ट्री में सबसे लंबा चलने वाले शोज में से एक है। इस शो के अबतक करीब 2,967 से ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी ने दयाबेन का किरदार निभाया और उनकी गजब की एक्टिंग और बोलने के अलग लहजे ने उन्हें टीवी की कॉमेडी क्वीन बना दिया। वहीं जेठालाल के फैंस की भी कमी नहीं है।