‘सड़क 2’ की रिलीज से दो दिन पहले शुरू होगी संजू की इस फिल्म की शूटिंग

‘सड़क 2’ की रिलीज से दो दिन पहले शुरू होगी संजू की इस फिल्म की शूटिंग
Spread the love

बहुचर्चित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शूटिंग शुरू होने की तैयारी अपने चरम पर है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता कार्तिक गौड़ा ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग भी देश में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद बाकी सभी फिल्मों की तरह मार्च में ही रोक दी गई थी। अब जिस तरह बाकी फिल्मों की शूटिंग धीरे-धीरे शुरू हो रही है तो इस फिल्म के निर्माताओं ने भी फिल्म की बची हुई शूटिंग को अंजाम देने का फैसला कर लिया है।

वैसे तो कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के अंत में शुरू करने की जानकारी पहले ही दे दी थी। हालांकि, उन्होंने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई थी। उन्होंने कहा था कि जब शूटिंग शुरू करेंगे तो देश के माहौल को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। कार्तिक इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों और कर्मचारियों को तब तक घर नहीं जाने देंगे, जब तक फिल्म का पूरा शेड्यूल खत्म न हो जाए। वह नहीं चाहते कि काम करते हो हुए किसी भी कलाकार, कर्मचारी या फिर उसके परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी भुगतनी पड़े।

जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की लगभग 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस और कुछ औपचारिक दृश्य ही बचे हुए हैं। जाने-माने कन्नड़ कलाकार यश तो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा ही रहे हैं। उनके साथ अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन की भी अहम भूमिकाएं हैं।बीते दिनों निर्माताओं ने संजय दत्त के इस फिल्म में लुक का एक पोस्टर रिलीज किया था। हालांकि, अगर संजय दत्त के फिल्म में सीन बचे हुए हैं तो वह अपने हिस्से की शूटिंग कब करेंगे? इसके बारे में निर्माताओं ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। संजय दत्त की नई फिल्म ‘सड़क 2’ आने वाले शुक्रवार को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है

 

 

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!