KK Birthday

KK Birthday
Spread the love

मशहूर गायक केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। हिंदी के अलावा केके ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाने गाए हैं। 23 अगस्त 1968 को केके का जन्म दिल्ली में हुआ था। तो चलिए खास मौके पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में उन्होंने स्नातक किया। गायकी का शौक उन्हें बचपन से ही था। दूसरी क्लास से ही उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थीं। वो किशोर कुमार और राहुल देव बर्मन से बहुत प्रभावित थे। कॉलेज में वो अक्सर फिल्म ‘शोले’ का ‘महबूबा’ गाना गाते थे।

केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की है। शादी से पहले उनके लिए नौकरी करना जरूरी था इसलिए केके ने होटल इंडस्ट्री में आठ महीने तक सेल्समैन की नौकरी की। हालांकि वो इस नौकरी से उबने लगे। पत्नी और घरवालों ने उनको हमेशा सहयोग दिया। एक दिन उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी और संगीत में अपना करियर आगे बढ़ाने की ओर ध्यान देने लगे। उन्होंने कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप, साईबल बासु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे। उनके पास पैसे तो आने लगे लेकिन केके अपने काम से खुश नहीं थे। इसके बाद वो दिल्ली से मुंबई पहुंचे।

केके ने करीब तीन हजार से ज्यादा जिंगल्स गाए। उन्हें लोगों ने नोटिस करना शुरू किया। उन दिनों संगीतकार रंजीत बरोत एक गायक की खोज कर रहे थे। तब तक केके को म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता नहीं था। रंजीत ने केके को उनकी फीस के बारे में हाथ से इशारे करते हुए पांचों उंगलियां दिखाई। केके को लगा वो उनके काम के पांच सौ रुपये देंगे। काम खत्म हुआ और जब उन्हें चेक मिला तो वो हैरान रह गए उन्हें पांच हजार रुपये मिले थे। बॉलीवुड में केके को फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि उनका डेब्यू गाना फिल्म ‘माचिस’ में ‘छोड़ आए हम’ था इसमें उन्होंने दो लाइनें ही गाई हैं। बीच में उन्होंने कुछ गाने गाए लेकिन वो लोगों का ध्यान खींचने में सक्षम नहीं रहे। ‘तड़प तड़प’ गाने के बाद केके की गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’ सहित अन्य हैं।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!