दिशांत याग्निक कोविड-19 से उबरे

दिशांत याग्निक कोविड-19 से उबरे
Spread the love

राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 वायरस से उबर गए हैं और लगातार दो जांच में नेगेटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले अपनी टीम से जुड़ गए हैं। 37 साल के याग्निक को 12 अगस्त को टीम की रवानगी से पहले वायरस से संक्रमित पाया गया था। आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से तीन शहरों में खेला जाएगा।

याग्निक उदयपुर में अपने गृहनगर में थे, वहीं उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘14 दिन का पृथकवास, दो नेगेटिव परीक्षण, एक फिटनेस टेस्ट, क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक आईपीएल 2020 के लिए तैयार।’ टीम अधिकारी ने लिखा, ‘वह आज तड़के यहां पहुंच गए। ’ हालांकि वह छह दिन के पृथकवास में रहेंगे और तीन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद टीम की ट्रेनिंग से जुड़ेंगे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!