चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम मुश्किलों में घिर गई है। शुक्रवार को टीम के 12 सदस्य के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आई। एक दिन बाद ही निजी कारणों से सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। अब टीम के एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

सीएसके की टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही टीम का क्वारंटीन समय बढ़ा दिया गया था। सीएसके की टीम अब एक सितंबर तक क्वारंटीन रहेगी, वहीं बाकी लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस सेशन शुरू कर चुकी हैं।हालांकि समझा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट अभी खतरे में नहीं है, लेकिन एक फ्रेंचाइजी ‘कोविड-19 हॉटस्पॉट’ बन रही है, जो धीरे-धीरे अन्य टीमों के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए भी एक मुद्दा बन रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर सिर्फ एक टीम में 13 मामले हैं तो यह सभी के लिए एक मुद्दा है। सबसे बड़ा पहलू यह होगा कि क्या विदेशी क्रिकेटर अब घबराने लगेंगे, क्योंकि वे इन मुद्दों को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!