बारिश से धुला इंग्लैंड-पाकिस्तान का मुकाबला

बारिश से धुला इंग्लैंड-पाकिस्तान का मुकाबला
Spread the love

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर शुक्रवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले के दौरान गेंद लार लगाते हुए स्पॉट किए गए।  कोरोना वायरस के चलते ऐसा करने पर रोक है। जून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खिलाड़ियों और अंपायरों को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर गेंद पर लार लगाने को लेकर अस्थायी प्रतिबंध की घोषणा की थी। हालांकि, खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए पसीने का उपयोग करने की अनुमति है।

आमिर अगुंली से गेंद पर लार लगाते नजर आए। हालांकि अंपायरों ने तुरंत गेंद को सैनिटाइज कर दिया। मामला चौथे ओवर का है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने सबसे अधिक 71 रनों की पारी खेली। बैंटन के अलावा डेविड मलान ने 23 गेंदों में दो चौके की मदद से 23 रनों और कप्तान इयोन मोर्गन ने 14 रन का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर इंग्लैंड के दो विकेट चटकाए।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!