संजय मांजरेकर की IPL 2020 से छुट्टी

संजय मांजरेकर की IPL 2020 से छुट्टी
Spread the love

19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन में संजय मांजरेकर कमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सात भारतीय कमेंटेटर्स के पैनल में इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को जगह नहीं दी है। यह पहला मौका होगा जब मांजरेकर आईपीएल की कमेंट्री पैनल में नहीं दिखेंगे। वह साल 2008 से लगातार कमेंट्री करते आ रहे हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!