‘दर्शकों की वजह से टीम इंडिया टपका रही कैच’

‘दर्शकों की वजह से टीम इंडिया टपका रही कैच’
Spread the love

लगातार दो मैच हारते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज 0-2 से गंवा चुका है। अब 2 दिसंबर को कैनबरा में वह अपनी साख बचाने उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हर मामले में पटखनी दी। गेंदबाजों की बेदम पिटाई हो रही। बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे तो पिछले कई वर्षों में इतनी घटिया फिल्डिंग कभी किसी फैन ने नहीं देखी होगी।

जडेजा जैसे विश्वस्तरीय फिल्डर तक आसान कैच टपका रहे हैं। खामियाजा स्कोरबोर्ड पर खुद के खिलाफ 350+ रन से भुगतना पड़ रहा है। ऐसे लचर क्षेत्ररक्षण की चारो ओर आलोचना ही हो रही है। अब टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने खराब फील्डिंग के पीछे स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को कारण बताया है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!