केएल राहुल ने उड़ाया वार्नर का मजाक

ऑस्ट्रेलियाई रनमशीन डेविड वार्नर चोटिल होकर आखिरी वन-डे और पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टेस्ट सीरीज में उनकी मौजूदगी रिकवरी पर निर्भर करेगी। दूसरे मैच में 89 रन बनाने वाले वार्नर की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मैदान से सीधे अस्पताल ले जाया गया। पहले वन-डे में भी इस खब्बू बल्लेबाज ने 69 रन बनाए थे। अब भारत के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने डेविड को लेकर बड़ा बयान दिया है।