IPL में फेल स्टीव स्मिथ ने ठोक दिेए लगातार दो शतक

ऑस्ट्रेलियाई ‘रन मशीन’ स्टीव स्मिथ के लगातार दूसरे शतक ने भारत को तीन मैच की वन-डे सीरीज में 0-2 से पछाड़ दिया। टीम इंडिया के खिलाफ स्मिथ अलग ही रंग में दिखते हैं। करियर में 11 सेंचुरी ठोकने वाले स्मिथ का यह भारत के खिलाफ पांचवां शतक था। पहले और दूसरे दोनों वन-डे में शतक के लिए इस खिलाड़ी ने 66 गेंदों का ही सामना किया।
104 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले स्मिथ आईपीएल में फेल रहे थे, कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 14 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 311 ही रन आए। 13वें सीजन में उन्होंने 25.91 की औसत से रन बनाए थे, जो उनके पूरे आईपीएल करियर में सबसे खराब है। फिर ऐसा क्या हुआ कि स्टीव स्मिथ ने अपना फॉर्म वापस पा लिया।