50 फीसदी कंपनियों को भरोसा

50 फीसदी कंपनियों को भरोसा
Spread the love

देश की 50 फीसदी कंपनियों का कहना है कि 1 फरवरी, 2021 को पेश होने वाला आम बजट कारोबार बढ़ाने वाला होगा। वहीं, ज्यादातर उद्योग आर्थिक सुधार और मांग बढ़ने को लेकर आशावादी हैं।शुक्रवार को जारी डेलॉय के सर्वे के मुताबिक, कुछ उत्तरदाताओं का मानना है कि आम बजट में व्यक्तिगत कर छूट की सीमा बढ़ाने से निजी खपत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। 50 फीसदी ने कहा कि मांग के मोर्चे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि मांग में सुधार से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

सर्वे में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण आवाजाही पर प्रतिबंध और उपभोक्ताओं की वित्तीय एवं स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं ने खपत को प्रभावित किया है। यह सर्वे नौ उद्योगों के प्रमुखों से बातचीत पर आधारित है, जो आर्थिक सुधार और कारोबारी सुगमता जैसे 12 सवालों पर तैयार किया गया है।

ऑनलाइन सर्वे में कहा गया है कि महामारी के दौरान लोगों का एहतियात के तौर पर बचत पर ज्यादा जोर रहा है। इसका असर मांग पर देखने को मिला है, जो कुछ समय के लिए कोविड-19 के पूर्व स्तर से नीचे रह सकती है।सर्वे में शामिल 70 फीसदी उत्तरदाताओं का मानना है कि आम बजट में सरकार का जोर मांग बढ़ाने पर रह सकता है, जिसका असर आर्थिक सुधार पर देखने को मिलेगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!