क्वारंटीन से बाहर आया यह स्टार तेज गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का दुःख झेलना पड़ा। लेकिन मैच के एक दिन बाद ही उसके लिए राहत भरी खबर आई है। पिछले सीजन के दिल्ली के स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वह क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं। इसका मतलब यह है कि वह अब अगला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। दरअसल दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद नोर्त्जे अनिवार्य क्वारंटीन में थे और पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
लेकिन क्वारंटीन के दौरान ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और वह दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए। हालांकि उनकी तीसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए कहा गया, ‘पेस सुपरस्टार अब क्वारंटीन से बाहर आ चुके हैं। गलत कोविड-19 रिपोर्ट के बाद एनरिच नोर्त्जे की दोबारा जांच हुई और उनकी तीन बार नेगेटिव रिपोर्ट आई और अब वह टीम बबल का हिस्सा हैं। हम उनके एक्शन में आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।’