आज 50वां जन्मदिन : अभिनेता अजित कुमार

आज 50वां जन्मदिन : अभिनेता अजित कुमार
Spread the love

साउथ के सुपरस्टार और तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अजित कुमार का आज 50वां जन्मदिन है। उनका जन्म 1 मई 1971 को हैदराबाद के सिंकदराबाद में हुआ था। अभिनेता के पिता तमिल हैं तो वहीं उनकी मां बंगाली। अजित ने अपने फिल्मों में कई जबरदस्त किरदार निभाए हैं। साउथ में थाला अजित की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनकी पिक्चर रिलीज होते ही तमाम दक्षिण भारतीय थियेटर खचमखच भीड़ से भर जाते हैं। आज हम इस सुपरस्टार के स्टारडम और अन्य पहलुओं को जानेंगे।

अजित कुमार को साउथ में लोग प्यार से थाला अजित बुुलाते हैं, जिसका मतलब होता है मुखिया या लीडर। उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत अन्य सुपरस्टार्स जैसे कमल हासन, आमिर खान और ऋतिक रोशन की तरह बचपन में ही कर दी थी। अजित ने कई फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!