बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन

बिक्रमजीत कंवरपाल  का  निधन
Spread the love

जाने माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का कोरोना (Covid 19) के चलते निधन हो गया है। पिछले दिनों बिक्रमजीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज भी जारी था लेकिन शनिवार की सुबह खबर आई कि वो कोरोना से जंग हार गए। बिक्रमजीत दिखने में काफी फिट थे। उनका जन्म 29 अगस्त 1968 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था।

बिक्रमजीत के पिता द्वारका नाथ कंवरपाल भी भारतीय सेना में अधिकारी थे। जिन्हें 1963 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। 1986 में बिक्रमजीत कंवरपाल ने द लॉरेंस स्कूल, सनावर से अपनी पढ़ाई पूरी की और पिता की तरह ही 1989 में भारतीय सेना में शामिल हो गए। जहां उन्होंने लगभग 13 साल तक देश की सेवा की।

इसके बाद बिक्रमजीत ने फिल्मी दुनिया का रुख किया। वे बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। साल 2003 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने अबतक के फिल्मी करियर में बिक्रमजीत ने लगभग 41 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वे टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 का हिस्सा रहे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!