कोविड-19 के उपचार में आयुर्वेद के महत्व को समझाएंगी डॉ. तनुजा नेसरी

कोविड-19 के उपचार में आयुर्वेद के महत्व को समझाएंगी डॉ. तनुजा नेसरी
Spread the love

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पिछले दिनों ऑक्सीजन और अस्पताल के लिए मची किल्लत ने कई राज्यों में एक तरह से अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। ऐसे हालातों से फिर किसी को न गुजरना पड़े और हर कोई जागरूक बने, इसके लिए आयुष मंत्रालय और राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के संग मिलकर अमर उजाला आज से पांच दिन तक रोजाना खास वेबिनार आयोजित करने जा रहा है। इसमें जाने माने विशेषज्ञ कोविड-19 के उपचार में आयुर्वेद के महत्व को समझाएंगे। 14 से 18 जून तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से होने वाले इस वेबिनार का अमर उजाला के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

कोविड-19 के उपचार में आयुर्वेद किस तरह फायदेमंद हो सकता है? इस बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। ‘सेहत है संग तो जीतेंगे हर जंग’ के ध्येय वाक्य के साथ हो रही वेबिनार में सोमवार, 14 जून को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक डा. तनुजा नेसरी बताएंगी कि घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों को कब तक और कौन सी दवा दी जा सकती है। वह इस बात पर भी प्रकाश डालेंगी कि एलोपैथिक दवाओं के साथ किस सीमा तक आयुर्वेदिक दवाएं दी जा सकती हैं। वेबिनार में शामिल होने के लिए अमर उजाला के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर क्लिक करें और पेज को लाइक, शेयर तथा सब्सक्राइब जरूर करें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!