कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने वाले बयान पर शिवसेना का पलटवार

कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने वाले बयान पर शिवसेना का पलटवार
Spread the love

संजय राउत बोले- हम भी सोचेंगे भविष्य में क्या कर सकते
महाराष्ट्र में नेताओं की बयानबाजी ने एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार में खलबली मच गई है। राज्य में   कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर शिवसेना ने कहा है कि हम भी सोचेंगे कि भविष्य में हम क्या कर सकते हैं। दरअसल, बीते दिनों नाना पटोले ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस पार्टी अब अकेले चुनाव लड़ेगी। साथ ही नाना पटोले ने कहा था कि मुख्यमंत्री भी कांग्रेस नेता होंगे। इसपर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि  महा विकास अघाड़ी में एक दोस्त, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे। वे सरकार का हिस्सा होंगे मगर अकेले चुनाव लड़ेंगे। आप चुनाव लड़ सकते हैं। फिर बची हुई दो पार्टियां सोचेंगी कि भविष्य में वे साथ में क्या करेंगे।

नाना पटोले के बयान से बढ़ा विवाद
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकले लड़ेगी। अगर आलाकमान फैसला लेता है तो वह मुख्यमंत्री का चेहरा बनने को तैयार हैं। पटोले के इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासी हलचल को बढ़ा दी है।

कांग्रेस प्रमुख के बयान पर सियासी हलचल तेज
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकले लड़ेगी। अगर आलाकमान फैसला लेता है तो वह मुख्यमंत्री का चेहरा बनने को तैयार हैं। पटोले के इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासी हलचल को बढ़ा दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!