पालघर के डहाणू में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

महाराष्ट्र के पालघर जिले के डहाणू में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भीषण आग लगी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। फायर वर्क्स नाम की पटाखा फैक्ट्री डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है। विस्फोट के बाद लगी आग से करीब 10 से 15 किलोमीटर तक के घरों में नुकसान होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 9 बजे भीषण विस्फोट हुआ। उसके बाद आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
डहाणू कलेक्टर के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि, ये विस्फोट कैसे हुआ और आग कैसी लगी इसकी सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने फिलहाल फैक्ट्री को सील कर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में रुक-रुक कर विस्फोट हो रहे हैं, दमकल की कुछ गाड़ियां अब भी मौके पर मौजूद हैं। फैक्ट्री के जंगल में होने की वजह से रेस्क्यू करने में भी दिक्कत आ रही हैं। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है। वहीं फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर कुछ लोग काम कर रहे थे, लेकिन रेस्क्यू टीम अभी तक वहां नहीं पहुंच पायी है। पटाखा यूनिट के अंदर जाने में परेशानी आ रही है।