विप्रो क्षमताओं के विस्तार पर खर्च करेगी एक अरब डॉलर

भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो लि. ने मंगलवार को ग्राहकों को क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ‘विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज’ नाम की पहल की घोषणा की। कंपनी ने इस क्षेत्र में तीन साल में एक अरब डॉलर (करीब 75 अरब रुपये) के निवेश की प्रतिबद्धता व्यक्ति की है।
विप्रो के एक बयान में कहा गया है कि क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र में अवसर बढ़ रहे है। इसे देखते हुए इस क्षेत्र में कंपनी की संपूर्ण क्षमता को जोड़कर विप्रो फुलस्ट्राइड क्लाउड सर्विसेज शुरू की गई है। इसके माध्यम से ग्राहकों को ऐसी सेवाएं और प्रतिभाएं सुलभ करायी जाएंगी, ताकि क्लाउड़ अपनाने की उनकी यात्रा अधिक सुसंगत हो।
इसके लिए कंपनी ने क्लाउड प्रौद्योगिकी, क्षमता और अधिग्रहण और भागीदारी पर तीन साल में एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनायी है। कंपनी ने कहा है कि इस समय उसके क्लाउड कारोबार में 79,000 से अधिक पेशेवर जुड़े है। कंपनी के पास 10,000 से अधिक ऐसे लोग है जिन्हें प्रमुख क्लाउड सेवा प्रदाताओं से प्रमाण पत्र प्राप्त हैं।