हरियाणा सरकार के खिलाफ अवमानना अर्जी खारिज

दिल्ली जल बोर्ड ने दायर की थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार के खिलाफ दिल्ली के जल बोर्ड द्वारा दायर अवमानना याचिका को खारिज कर दिया है। दिल्ली सरकार का आरोप था कि हरियाणा उसे शीर्ष् अदालत के आदेश के अनुसार यमुना नदी का पानी साझा नहीं कर रहा है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड से हरियाणा सरकार से बातचीत करने के लिए कहा है। हालांकि याचिका दायर करने के बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली के लिए पानी जारी कर दिया था, इसलिए यह मामला कमजोर पड़ गया था।