लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
Spread the love

शांतनु सेन पर कार्रवाई के बाद पीयूष गोयल ने बुलाई बैठक
संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों में आज भी जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 26 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

सुशील मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार
पेगासस जासूसी कांड पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है। सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में हैं उनके फोन टैप किए जाए यह कोई जरूरी नहीं है। प्रकाशक खुद ही इस बात को स्वीकार रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता और नहीं उनके आरोपों में कोई दम है।

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
कथित जासूसी कांड को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के बाद लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शांतनु सेन पर निलंबन की कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीयूष गोयल की बैठक में विपक्षी दलों के कोई भी नेता नहीं पहुंचे।

वैक्सीनेशन पर जवाब देते वक्त विपक्षी दलों का हंगामा
इधर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर हम लोगों का साथ मिलकर काम करना चाहिए। टीकाकरण को लेकर जो भ्रम फैला रहे हैं उन्हें भी समझाने की जरूरत है। उनके बयान पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लोकसभा 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!