टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह खबर अहम है। भारतीय रेलवे द्वारा तैयार की जा रही नीति के अनुसार, निजी कंपनियां भी जल्द ही थीम आधारित सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य पर्यटक सर्किट ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे कोच किराए पर लेने और खरीदने में सक्षम होंगी।
इस संदर्भ में रेलवे ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि निजी कंपनियों को इसकी अनुमति देने के लिए व परियोजना की नीति और नियमों को तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने कार्यकारी निदेशक स्तर की एक समिति का गठन किया है।
इस सुविधा के जरिए पर्यटन क्षेत्र की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही पर्यटन गतिविधियों जैसे- विपणन, आतिथ्य, सेवाओं के एकीकरण, ग्राहक आधार के साथ पहुंच, पर्यटन सर्किट के विकास व पहचान आदि में पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों का लाभ उठाया जा सकेगा। भारतीय रेलवे ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि भारतीय रेलवे इच्छुक पार्टियों को थीम आधारित सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य पर्यटक सर्किट ट्रेनों के रूप में चलाने के लिए कोचिंग स्टॉक को पट्टे पर देकर जनता के बीच रेल आधारित पर्यटन का प्रसार करने की योजना बना रहा है। इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।