रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी, पहली बार 18 हजार के पार

मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। लेकिन रिलायंस और बैंकों से निफ्टी को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। इसी मजबूती के साथ निफ्टी ने पहली बार 18 हजार का स्तर पार कर लिया। कुल 28 सत्रों में निफ्टी 17,000 से 18,000 पर पहुंचा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,312.21 और निफ्टी 18,000.65 पर पहुंच गया। जबकि शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100.25 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59958.81 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.20 अंकों (0.13 फीसदी) की गिरावट के साथ 17872 के स्तर पर खुला था। आज 1617 शेयरों में तेजी आई, 499 शेयरों में गिरावट आई और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा।
आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC के शुयर हुए सूचीबद्ध
असेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC के शेयर आज सूचीबद्ध हो गए हैं। बीएसई पर इसके शेयर्स की सूचीबद्धता जीरो प्रीमियम के साथ 712 रुपये पर हुई। एनएसई पर शेयर सिर्फ तीन रुपये प्रीमियम के साथ 715 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का इश्यू प्राइस 712 रुपये था। इश्यू 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक खुला था।