बाल अधिकारों के गंभीर उल्लंघन पर यूनिसेफ चिंतित

यूनिसेफ ने हाल ही में अफगानिस्तान के कंधार में एक शिया मस्जिद में हुए धमाकों में दो 17 वर्षीय लड़कों के मारे जाने पर भी दुख जताया। अफगानिस्तान में जो परिस्थितियां हैं उनके लिए बच्चों को अपना बचपन खोना पड़ रहा है। विस्फोट में 60 से ज्यादा लोग मारे गए।
यूनिसेफ अफगानिस्तान ने ट्वीट किया, देश में बच्चों की हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में इमाम बारगाह-ए-फातिमा मस्जिद में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने पर जोर दिया था।