ट्रंप ने दी बाइडन के फैसले को चुनौती

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल हिंसा मामले में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के फैसले को चुनौती दी है। उन्होंने कोलंबिया कोर्ट में मुकदमा दायर कर छह जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा के दस्तावेज सार्वजनिक न करने की मांग की है। इस हिंसा की जांच कांग्रेस कमेटी के द्वारा की जा रही है।
मुकदमे में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि समिति द्वारा दस्तावेजों की मांग गलत उद्देश्य की पूर्ति के लिए की गई है। दस्तावेजों का उस दिन हुई हिंसा से कोई सीधा संबंध नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति कई राष्ट्रपति रिकॉर्ड की मांग कर रही है। यह रिकॉर्ड विशेषाधिकारों से संबंधित मसला है। उन्होंने कहा कि समिति की मांग अवैध है। सांसदों द्वारा मांगे जा रहे रिकॉर्डों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। समिति के पास किसी जांच एजेंसी की तरह कानूनी शक्तियां नहीं हैं।