दुनिया के लिए खतरा : शी जिनपिंग का बढ़ता कद

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता कहलाने के लिए धीरे-धीरे पटकथा लिखते जा रहे हैं। एक पहले से तय स्क्रिप्ट के तहत उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अधिवेशन में खुद के तीसरे कार्यकाल का रास्ता तो साफ ही किया साथ ही उन्होंने खुद को कोर कमांडर भी घोषित कर लिया है।
चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के इतिहास में ऐसा तीसरे बार है, जब किसी नेता को कोर कमांडर बनाया गया हो। इससे पहले यह उपाधि 1945 में माओ त्सेतुंग और 1981 में देंग श्याओपिंग को दी गई थी। अब शी जिनपिंग को यह उपाधि मिलता सिर्फ चीन ही नहीं दुनिया के सामने उनकी ताकत को और बढ़ाता है।