बढ़ेगी स्टील की खपत

केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने गतिशक्ति और मेक इन इंडिया को अर्थव्यवस्था को गति देने वाली योजना बताई है। संसद की परामर्श समिति के सदस्यों के साथ सोमवार को गुजरात के नर्मदा जिले में बैठक में कहा, गतिशक्ति योजना से स्टील की खपत बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, गतिशक्ति योजना के तहत पांच साल में 100 लाख करोड़ के निवेश का खाका बनाया गया है। बुनियादी ढांचा उद्योग, रियल एस्टेट सहित अन्य बड़े उद्योगों में स्टील की सबसे ज्यादा खपत होती है।
2020-21 में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा स्टील उत्पादन और खपत वाला देश रहा। इस दौरान घरेलू स्तर पर 9.62 करोड़ टन स्टील का इस्तेमाल हुआ, जो 2030-31 तक 25 करोड़ टन पहुंचने का अनुमान है। हमारी सरकार स्टील के उत्पादन और खपत को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है।