प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के हैं ढेरों लाभ

आज के दौर में अपने परिवार की चिंता हम सभी लोगों को होती है। उन्हीं को ध्यान में रखकर हम में से ज्यादातर लोग बचत करते हैं। हालांकि कई बार दुर्भाग्यवश परिवार के मुख्य सदस्य की जब मृत्यु होती है, उस समय परिवार के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में परिवार के सदस्यों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक ऐसी खास योजना के बारे में बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप आपनी नामौजूदगी में अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एक साल का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस कारण आपको हर साल इसको रिन्यू करवाना पड़ेगा। भविष्य में अगर परिवार के मुखिया की मृत्यु होती है, तो योजना के अंतर्गत नॉमिनी को लाभ मिलेगा।
इस योजना को खरीदने पर व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस टर्म प्लान को लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। भारत का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।