पेटीएम के शेयरों में गिरावट पर लगा ब्रेक

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर बीएसई पर आज लगभग छह प्रतिशत की तेजी के साथ वापसी करते दिखे। लिस्टिंग होने के बाद लगातार दो दिनों से पेटीएम के शेयर बुरी तरह गिर रहे थे। इससे निवेशकों को बड़ा घाटा झेलना पड़ा। मंगलवार को आखिरकार कंपनी के शेयरों ने उड़ान भरी और इसका दाम 1447 रुपये पर पहुंच गया।
22 नवंबर को लिस्टिंग के दूसरे दिन भी पेटीएम का शेयर 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था, जो इसके 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 35 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे के स्तर पर था। लिस्टिंग वाले दिन बीते गुरुवार को यह 27 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ था। आज सुबह बाजार की शुरुआत के दौरान बीएसई पर इसका शेयर 5.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,437 रुपये पर पहुंचा था और अब छह फीसदी बढ़ोतरी हो गई है।