टेस्ट मैच से पहले बोले अजिंक्य रहाणे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। इस मुकाबले कीवी टीम टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत का सफर जारी रखने उतरेगी। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बयान दिया है। उनका कहना है कि मैच में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने विकेट को लेकर बात करते हुए आगे कहा कि हम नहीं जानते कि विकेट कैसा व्यहार करेगा, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा हम परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाएंगे। कप्तान के मुताबिक, हाँ, हम खुश हैं, मुझे नहीं पता कि विकेट कैसा व्यवहार करेगा, हमें जिस तरह का विकेट दिया जाता है और जिस तरह की परिस्थितियां होती हैं हमें उसके साथ तालमेल बिठाना होता है जिसके लिए हम तैयार होते हैं।