महिला फुटबॉल टीम को ब्राजील से मिली हार

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में ब्राजील के हाथों 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम का यह विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के खिलाफ पहला मुकाबला था।
ब्राजील के लिए डेबोरा ओलिवियरा ने पहले ही मिनट में गोल कर खाता खोल दिया। भारत को मनीषा कल्याण ने आठवें मिनट में बराबरी दिलाई। जियोवाना कोस्टा ने 36वें मिनट में ब्राजील को फिर बढ़त दिला दी।