मध्यप्रदेश की मानसी का कमाल

मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रही 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में राज्य की निशानेबाज मानसी सिंह ने कमाल कर दिया। उन्होंने महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में अपना दबदबा कायम रखते हुए 654 से 627 अंक बटोरे। वह इस स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप पर रहीं। इस दौरान पंजाब की जैसमीन कौर और मानसी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस दौरान जैसमीन 0.10 अंक से पिछड़ गई और वह पहले स्थान से चूक गईं। उन्होंने 626.90 का स्कोर किया।