भारत को हर हाल में चाहिए जीत

कनाडा जैसी कमजोर टीम पर धमाकेदार जीत दर्ज करके अपने अभियान को ढर्रे पर लाने वाली गत चैंपियन भारतीय टीम को जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए शनिवार को पोलैंड के खिलाफ पूल बी का आखिरी मैच हर हालत में जीतना होगा।
प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को पहले ही मैच में फ्रांस से हार मिली थी। एक जीत और एक हार के बाद विवेक सागर की टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर है। फ्रांस दोनों मैच जीतकर शीर्ष और पोलैंड तीसरे स्थान पर है।