यूएई : सरकार ने कुछ कठोर ड्रग कानूनों में दी ढील

यूएई : सरकार ने कुछ कठोर ड्रग कानूनों में दी ढील
Spread the love

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने कुछ कठोर ड्रग्स कानूनों में ढील दी है। इसमें यूएई आने वाले यात्रियों के लिए जुर्माने में कमी की गई है। इन मादक पदार्थों में भांग जैसा रसायन भी शामिल है। नए कानून के मुताबिक देश में भांग के साथ भोजन, पेय अथवा अन्य सामान ले जाने वाले लोग अब पहली बार जेल नहीं जाएंगे। बल्कि अधिकारी उनके उत्पाद जब्त कर नष्ट कर देंगे।

निजी इस्तेमाल के लिए आम दवाओं के आयात को लेकर यह कानून दुनिया के सबसे प्रतिबंधात्मक देशों में से एक माने जाने वाले यूएई में एक बड़े बदलाव को चिंहित करता है। इसमें भांग से लेकर नशीले पदार्थ दर्द निवारक व एम्फैटेमिन जैसी दवाएं भी शामिल हैं।

अन्य बदलाव में पहली बार नशीली दवाओं के अपराधियों के लिए न्यूनतम सजा को दो साल से घटाकर तीन महीने करना और अन्य अपराधियों से अलग दोषियों को पुनर्वास की पेशकश करना शामिल है। पकड़े गए विदेशी ड्रग उपयोगकर्ताओं को आमतौर पर कारावास के बाद उनके गृह देशों में भेज दिया जाता था, लेकिन नया कानून उस निर्णय को न्यायाधीश पर छोड़ देता है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!