पाकिस्तान : ईशनिंदा पर भड़की हिंसा

पाकिस्तान : ईशनिंदा पर भड़की हिंसा
Spread the love

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा जिले में रविवार रात को भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन को सिर्फ इसलिए फूंक डाला क्योंकि पुलिस ने ईशनिंदा के आरोपी को उग्र लोगों के हवाले नहीं किया। भीड़ पवित्र कुरान का अपमान करने वाले आरोपी को खुद न्याय देना चाहती थी। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को अन्यत्र स्थानांतरित करने के बाद हालात बेकाबू हो गए।

बिगड़ते हालात संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की। लेकिन भीड़ नहीं मानी और उसने खुल्लमखुल्ला हिंसा शुरू कर दी। उग्र लोगों ने आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग को लेकर थाने में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन के भीतर आग लगा डाली। राज्य के कानून मंत्री और चारसद्दा निवासी फजल शकूर खान ने बताया कि लोग इतने ज्यादा एकत्र हो गए कि आसपास की पुलिस भी उन्हें काबू में नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा, सरकार किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने देगी। इस बीच, उग्र लोगों का एक दल हरिचंद रोड स्थित घर की तरफ बढ़ गया और घटना के विरोध में धरना देकर जाम लगा दिया। पेशावर डिवीजन के आयुक्त रियाज महसूद ने पुष्टि की कि भीड़ में करीब चार से पांच हजार लोग शामिल  थे। हालांकि उन्होंने किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!