न्यूयॉर्क: महिला पर अधिकारी के चिल्लाने का वीडियो वायरल

न्यूयॉर्क: महिला पर अधिकारी के चिल्लाने का वीडियो वायरल
Spread the love

अमेरिका से भारत आने वाली एक महिला को वीजा आवेदन करने के दौरान अधिकारी के गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा। वीजा आवेदन करने के दौरान अधिकारी महिला पर इस कदर गुस्से से लाल हो गए कि उन्होंने महिला का फॉर्म तक नीचे फेंक दिया और वीजा देने से इनकार कर दिया। अधिकारी का चिल्लाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद  न्यूयॉर्क में वाणिज्य दूतावास ने सफाई दी कि महिला को वीजा जारी कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 24 नवंबर की है। न्यूयॉर्क में एक भारतीय महिला वीजा प्रोसेसिंग के लिए गई थी। महिला ने अधिकारी से कहा कि उसके पिता का एक दिन पहले निधन हो गया। लिहाजा भारत जाने के लिए वह आवेदन करना चाह रही। अधिकारी ने जोर से चिल्लाते हुए फॉर्म फेंक दिया और महिला पर ऊंगली दिखाते हुए पैसे लेकर यहां से निकलने की चेतावनी दे दी। महिला अधिकारी के सामने गुहार लगाती रही कि अगर इसमें कोई डॉक्यूमेंट्स की कमी है तो मैं पूरी कर देती हूं, लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।  उसने महिला के आवेदन में किसी भी तरह की कमियां निकालने से भी इनकार कर दिया और महिला को डांटना जारी रखा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!