ड्रैगन का आदेश

चीन की कम्युनिस्ट सरकार राष्ट्रीय भाषा मंदारिन पूरे देश पर पूरी तरह थोपने के लिए आक्रामक अभियान शुरू कर रहा है। उसका लक्ष्य है कि 2025 तक चीन के 85 फीसदी नागरिक मंदारिन का उपयोग करें।
चीनी सरकार ने बुधवार को जारी आदेश में कहा, देश में आधुनिक अर्थव्यवस्था के विकास के लिए मंदारिन का उपयोग जरूरी है। इतना ही नहीं 2035 तक शत प्रतिशत नागरिकों को मंदारिन भाषी बनाने की लक्ष्य भी तय किया गया है।