दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण बेलगाम

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान के बाद से दक्षिण अफ्रीका में कोविड से संक्रमण के मामलों में 403 फीसदी की भयानक वृद्धि हुई है। इसके अलावा संक्रमण दर भी10 फीसदी के पार हो गई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों में 87 फीसदी को टीका नहीं लगा है।
दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ अब्दुल-करीम ने बताया कि सप्ताह के अंत तक 10,000 से अधिक दैनिक संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं, जिससे अगले दो से तीन सप्ताह में अस्पतालों पर भारी दबाव पड़ सकता है। उन्होंने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भीड़ भरे आयोजनों को रोकने की सलाह देते हुए कहा कि सुपर-स्प्रेडिंग की स्थिति हालात को नियंत्रणसे बाहर कर सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख वायरोलॉजिस्ट टुलियो डी ओलिवेरा ने यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले देशों की अलोचना करते हुए कहा कि संक्रमण में हो रही भयानक वृद्धि से लोगों को बचाने के लिए यात्रा प्रतिबंध नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों टीकाकरण प्रभावी उपाय है।