कंटेस्टेंट्स ने वीआईपी कमरे में मचाया हंगामा

बिग बॉस 15 के घर में इन दिनों जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। घर में पांच वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है, जिन्हें घर में वीआईपी सदस्य बनाकर भेजा गया है। इन वीआईपी सदस्यों ने घर के बाकी सदस्यों की नाक में दम किया हुआ है, जिस वजह से सभी घरवाले बगावत पर भी उतरते हुए नजर आए। बिग बॉस के घर में प्राइज मनी के लिए एक टास्क हुआ, जिसमें नॉन वीआईपी सदस्यों को अपनी प्राइज मनी पाने का एक मौका मिला। लेकिन इसी टास्क के दौरान घरवालों के बगावती तेवर की वजह से उन्हें बिग बॉस के गुस्से का शिकार होने पड़ा। इतना नहीं, बिग बॉस ने प्राइज मनी वाले टास्क में भी बदलाव कर दिया।
हुआ ये बिग बॉस में प्राइज मनी वाले टास्क के बीच में सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने वीआईपीज का काम करने के लिए मना कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने वीआईपीज के कमरे में भी हंगामा किया, जिससे बिग बॉस भड़क गए।