जूम कॉल पर एक साथ 900 कर्मचारियों की छंटनी

एक बड़ी कंपनी के सीईओ ने एक झटके में 900 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। इसके लिए कंपनी की ओर से कोई ईमेल या फोन नहीं किया गया, बल्कि जूम कॉल पर ही एक साथ ये बड़ी छंटनी कर दी गई। यह मामला ऑनलाइन हाउसिंग फाइनेंस सुविधा मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम का है।
जहां एक ओर दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का खौफ बढ़ रहा है और पेशेवरों में मन में कड़े प्रतिबंध व नौकरी फिर से जाने का डर है। ऐसे समय में अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी की ओर से उठाया गया यह बड़ा कदम निश्चित ही हैरान करने वाला है। इस संबंध में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने पिछले सप्ताह बुधवार को यह कदम उठाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर ही कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ जूम कॉल पर चर्चा करते हुए जो कहा उसने सभी कर्मचारियों को हैरान कर दिया। यही नहीं इस तरह से जूम कॉल पर नौकरी एक साथ 900 लोगों को निकाले जाने की खबर सुनकर हर कोई हतप्रभ है। गर्ग ने जूम पर कहा कि अगर आप इस कॉल पर जुड़े हुए हैं, तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से हैं, जिन्हें तत्काल नौकरी से निकाला जा रहा है। आप लोगों की नौकरी अभी इसी वक्त से समाप्त हो रही है।
नौकरी से एक झटके में निकालने का तुगलकी फरमान सुनाते हुए गर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि सोच समझकर ये फैसला लिया गया है। हालांकि, आप सभी लोगों को इसके एवज में क्या फायदे मिलेंगे, जल्दी ही इस बारे में एचआर से ईमेल मिल जाएगी। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) केविन रयान ने कहा कि कंपनी ने इस कदम के लिए बैलेंसशीट को ठोस बनाना और फोकस्ड वर्कफोर्स तैयार करना वजह बताया है।