कोलंबो: नागरिक की मॉब लिंचिंग पर श्रीलंकाई सरकार की मांग

कोलंबो: नागरिक की मॉब लिंचिंग पर श्रीलंकाई सरकार की मांग
Spread the love

पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ द्वारा श्रीलंकाई नागरिक की नृशंस हत्या का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। श्रीलंका में जहां लोग सड़क पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं वहीं श्रीलंकाई सरकार ने भी अब पाकिस्तान से मुआवजे की मांग कर दी है। उद्योग मंत्री विमल वीरावांसा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए मृतक के परिवार के लिए इमरान खान सरकार से मुआवजे की मांग की। दरअसल, बीते शुक्रवार को लाहौर से 100 किलोमीटर दूर सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा दियावदाना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को जला दिया गया था। मृतक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था। खबरों के मुताबिक, व्यक्ति एक कपड़ा फैक्ट्री में जनरल मैनेजर के रूप में कार्य करता था। भीड़ ने फैक्ट्री पर हमला बोला और श्रीलंका के नागरिक को बाहर खींच कर मार डाला।

पाक अधिकारियों का कहना था कि व्यक्ति ने कथित तौर पर कट्टरपंथी संगठन टीएलपी के एक पोस्टर को फाड़ दिया था। इस पोस्टर पर कुरान की आयतें लिखी हुईं थीं, मामला सामने आते ही टीएलपी समर्थकों ने व्यक्ति को घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं 118 लोग गिरफ्तार किए हैं, जिसमें 13 मुख्य आरोपी हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!