जिन्हें कोविड हुआ था, उन्हें भी संक्रमित ओमिक्रॉन

किसी को पहले कोविड-19 हो चुका है, वे अब ठीक हो चुके हैं, तब भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन उन्हें नहीं बख्श रहा। दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने पहले भी संक्रमित हुए 28 लाख लोगों पर अध्ययन कर बताया है कि बीते 90 दिनों में इनमें से 35 हजार में फिर से संक्रमण हुआ है। आशंका है यह ओमिक्रॉन की वजह से हुआ। दक्षिण अफ्रीका में स्टेलेनबॉश विश्वविद्यालय के डीएसआई-एनआरएफ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अध्ययनकर्ताओं में शामिल जूलियट आरसी पुलियम ने रिपोर्ट में नए संक्रमणों को ‘इम्यून-एस्केप’ के मामले बताया। यह ओमिक्रॉन पर अपनी तरह का पहला अध्ययन है।