आज खुल गया रेटगेन ट्रैवल का आईपीओ

इस साल आईपीओ के जरिए अक्तूबर तक 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई गई है। साल के आखिरी महीने में भी लगातार बड़ी कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। ऐसा ही एक आईपीओ रेटगेन ट्रैवल का है जो आज सब्क्रिप्शन के लिए खुला है। पेटीएम और स्टारहेल्थ से निराश हुए निवेशकों के लिए ये पैसा कमाने का अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।
हाल ही में आए पेटीएम, स्टारहेल्थ और आनंद राठी ग्रुप के आईपीओ ने निवेशकों को खासा निराश किया है, लेकिन अभी पिक्चर खत्म नहीं हुई। साल के आखिरी महीने में लगातार कंपनियां अपने आईपीओ पेश कर रही हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ा है रेटगैन ट्रैवल कंपनी के आईपीओ का। यह हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (SaaS) कंपनी है। यह आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इसके जरिए कंपनी की योजना 1336 करोड़ जुटाने की है। कंपनी इस ऑफर के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।
आईपीओ के जरिए रेटगेन ट्रैवल 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले लगभग 31,441,282 इक्विटी शेयर बेचेगा। पिछले कुछ दिनों में ग्रे मार्केट में रेटगेन के शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इस आईपीओ के तहत, 375 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं कंपनी के शेयरधारकों के द्वारा 961 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत की जाएगी।