पैकेट बंद समान बेचने वाली 60 कंपनियों को मिली मंजूरी

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत अमूल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पारले एग्रो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया सहित पैकेटबंद खाद्य सामान बेचने वाली 60 कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी।
अमूल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया और नेस्ले आदि के आवेदनों को मंजूरी
खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने 10,900 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना के तहत लाभ पाने की इच्छुक खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों से रुचि पत्र (ईओआई) मांगे थे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून, 2021 थी। कुल 91 आवेदन मिले थे। इस साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ के खर्च के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।